विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी 7 से 9 दिसंबर तक सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में होने जा रही है और उससे पहले दोनों की शादी से जुड़ी कई सारी खबरें सामने आई हैं।
इनमें शादी के लिए होटल बुक करने से लेकर शादी में शामिल होने वाले गेस्ट्स की लिस्ट समेत कई तरह की खबरें शामिल हैं। अब दोनों की शादी में मेहमानों की एंट्री से जुड़ी खबर आ रही है जो फैंस को एक्साइट कर सकती है।
खबरें हैं कि शादी में आने वाले मेहमानों को नाम से एंट्री नहीं मिलेगी। जी हां, शादी में आने वाले लोगों को नाम से एंट्री नहीं दी जाएगी बल्कि उन्हें एक सीक्रेट कोड दिया जाएगा।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखने के लिए मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए गए हैं। विकी और कटरीना के अल्फाबेट्स पर सीक्रेट कोड बनेंगे। इन्हीं अल्फाबेट्स के सहारे मेहमानों को वेन्यू पर एंट्री मिलेगी।
दोनों की शादी में आने वाले मेहमानों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसके लिए जो होटल बुक किया गया है, उसमें कमरे भी नाम की बजाय सीक्रेट कोड से बुक किए गए हैं। इससे किसी को ये नहीं पता नहीं चल पाएगा कि किस रूम में कौन सा गेस्ट रुका है। वहीं अभी तक इस कपल या फिर इनके परिवार वालों में से किसी ने भी इस शादी पर कोई बयान नहीं दिया है।
इससे पहले विकी की मौसेरी बहन डॉ. उपासना वोहरा ने इस शादी की खबरों को अफवाह बताया था। उपासना ने कहा था कि दोनों की शादी नहीं हो रही है और ये खबरें केवल मीडिया की फैलाई गई अफवाह है। इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वैसे आप इस शादी के लिए कितने एक्साइटेड हैं?