बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी रविवार को अलीबाग के द आईशान हाउस रिजॉर्ट में हुई।
इस शादी को बहुत ही निजी रखा गया था। शादी में ही वरुण धवन ने रिजॉर्ट के बाहर खड़ी मीडिया के लिए शादी के लड्डू भेजे।
वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि उनकी जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई है।
अब 2 फरवरी को मुंबई में JW मैरिट में रिसेप्शन होगा। खबर यह भी है कि न्यूली मैरिड कपल हनीमून के लिए टर्की जा सकता है।
वरुण और नताशा की शादी के मुहूर्त को लेकर सुबह से ही कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन रस्में 6 बजे के बाद ही शुरू हुईं।
शादी की रस्में 4 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन हल्दी की रस्म देर से होने के कारण बाकी रस्में भी देर से ही शुरू हो सकीं।
लगभग 7 बजे मेंशन हाउस के अंदर से बारात का म्यूजिक सुनाई दिया। जिसमें तैनूं घोड़ी किन्ने चढ़ाया जैसे सोन्ग्स शामिल रहे।
वरुण के आते ही हीरीये सेहरा बांध के मैं तो आया रे .. सॉन्ग सुनाई दी। दूल्हा बने वरुण क्वाड बाइक पर बारात लेकर पहुंचे थे।
बता दें कि वरुण और नताशा दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। नताशा, वरुण संग पढ़ा करती थीं। वरुण धवन और नताशा दलाल की दोस्ती 6 वीं क्लास में हुई थी। 11 वें में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
कई वर्षों तक इस रिश्ते को छुपाने के वरुण ने कुबूल किया था कि वह और नताशा रिश्ते में हैं। नताशा वरुण के लिए शादी से पहले ही करवाचौथ का व्रत भी रखती थीं।