लखनऊ, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण में भी उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही जारी है। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच में भी योगी आदित्यनाथ सरकार सदन में अपनी बात रख रही है।
समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस के नेता हंगामा करने में लगे हैं। आज विधानभवन प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास कांग्रेस के विधायकों के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू धरना पर बैठे। उनके साथ कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधाना मिश्रा ने भी जोरदार विरोध किया।
मानसून सत्र के तीसरे दिन शनिवार को विधानसभा के साथ विधान परिषद की कार्यवाही भी चलेगी। इस दौरान प्रश्नकाल नहीं होगा। सत्तापक्ष का आज विधानसभा में भी विधेयक को पास कराने पर जोर रहेगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि विधानसभा में हमने शुक्रवार को बताया था कि हमने सारी कार्यसूची शनिवार के लिए हस्तांतरित कर दी है। विधान भवन में हम सोमवार के काम भी शनिवार यानी आज पूरा करने की कोशिश करेंगे। हमारी पूरी कोशिश होगी की अध्यादेशों और कुछ विधेयक हैं, उनको पारित करने की कार्यसूची पूरी कर लें।