भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत की दी ई। ये शिकायत आम आदमी पार्टी ने दी है। आरोप है कि संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर सीएम अरविंद केजरीवाल को दिखाते हुए एक फर्जी वीडियो पोस्ट करने के लिए भाजपा और उसके नेता संबित पात्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि इस वीडियो से केजरीवाल की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।
‘आप’ ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। संबित पात्रा टीवी पर बीजेपी का जाना-माना हैं। केजरीवाल का यह वीडियो संबित पात्रा ने 30 जनवरी को अपने ट्ववीटर पर शेयर किया था।
इस वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल केंद्र के नए कृषि कानूनों की तारीफ करते देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 70 साल का क्रांतिकारी कदम बताया गया था।
70 वें दिन भी किसान आंदोलन जारी
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के कारण राजधानी दिल्ली से शुरू हुई गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर्स पर किसानों का आंदोलन आज 70 वें दिन भी जारी है। कानूनों को रद्द करने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं।