बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार राजकुमार राव , वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च के दिन बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद ये बड़े बजट की पहली फिल्म जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसके बाद हर किसी की नजर ‘रूही’ की पहले की कमाई पर है।
मेकर्स भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने में कामयाब रहेगी।
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो हॉरर कॉमेडी ओपनिंग डे पर 2.20 से 2.50 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन करने में सफल रहेगी। अच्छी बात यह है कि दर्शक अपने घरों से निकलकर फिल्में देखने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं।
ऐसे में ‘रूही’ का बिजनेस दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, चंडीगढ़, बैंगलोर और मुंबई जैसे शहरों पर ज्यादा निर्भर है। मेकर्स उम्मीद कर रहे थे कि ये फिल्म पहले दिन कम से कम 3 करोड़ का बिजनेस कर पाएगी।
कोरोना वायरस के बढ़त केस देखने के बाद राज्य सरकार ने मुंबई में कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया है जिसका सीधा असर रूही की कमाई पर पड़ने वाला है।
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘रूही’ के अच्छी खबर यह भी है कि बीते दिन महाशिवरात्रि की छुट्टी होने के कारण इसे वीकेंड में जरूर फायदा मिलने वाला है।
उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म वीकेंड खत्म होने से 9 से 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एक चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं। क्रिटिक्स के मुताबिक फिल्म को अच्छे खासे रिव्यु मिले हैं।