कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ डालती ही रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने ‘धाकड़’ और ‘थलाइवी’ के सेट से फोटोज डालकर अपनी तारीफ के कसीदे पढ़े थे और एक बार फिर कंगना आ गए हैं खुद की तारीफ करने के लिए।
कंगना ने ‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म के 10 साल पूरे होने पर एक ट्वीट किया और अपनी तारीफ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को भी बधाई दी। हालांकि, कंगना का इस तरह श्रीदेवी को घसीटना फैंस को रास नहीं आया।
कंगना को खुद की कॉमेडी पर प्रसंग
कंगना कभी खुद को टॉम आइलैंड से बेहतर क्वटेंट करने वाली बता देती हैं तो कभी मेरिल अंकट्रीप से खुद की तुलना कर देती हैं।
कंगना ने अब एक नया दावा किया है। उनका कहना है कि उस देश में श्रीदेवी के बाद वह ऐक्ट्रेस हैं, जो पर्दे पर सही चीजों में कॉमेडी करती हैं। इस दावे से इत्तेफ़ाक ना रखने वाली जनता ने भी उन्हें क़दम से ट्रोल कर दिया।
जनता ने कर दिया ट्रोल
‘तनु वेड्स मनु’ कंगना की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की बदौलत कंगना को इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान मिली। फिल्म में कंगना रनौत की अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया था।
इसी फिल्म के दस साल पूरे होने पर कंगना ने एक ट्वीट किया और फिर वो बुरी तरह से ट्रोल होने लगीं। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं सतही / विक्षिप्त भूमिकाओं में फंस गई थी। इस फिल्मम ने मेरे करियर के आयाम बदल दिए हैं।
यह मेनस्ट्रीम में मेरी एंट्री थी और वह भी कॉमेडी के साथ। रविन और दत्तो ने मेरे कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और मैं ऐक्टट्रेस बन गई, जिसने लिजेंड्री श्रीदेवी के बाद कॉमेडी की। ‘