टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार को अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ लंदन के वेम्बले स्टेडियम में यूरो सेमीफाइनल का मैच देखने पहुंचे थे। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम से एक तस्वीर साझा की है।
भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में इकट्ठा होंगे
गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम को 20 दिन का ब्रेक मिला। इस दौरान खिलाड़ी अपने परिवार के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में एकत्रित होंगे, जहां से वे दो सप्ताह के अभ्यास शिविर और ‘सलेक्ट काउंटी इलेवन’ के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच के लिए डरहम जाएंगे।
इटली ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया
बता दें कि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराया। इटली नौ साल बाद फाइनल में पहुंची है। 2012 उसे स्पेन के हाथों ही फाइनल में शिकस्त मिली थी। इटली 10वीं बार किसी बड़े टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। दोनों टीमों के बीच का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में नतीजा निकला। मैच में इटली के लिए फेडरिका किएसा ने 60वें मिनट में दागा। इसके बाद स्पेन के अल्वेरो मोराता ने 80वें मिनट में गोल कर मैच बराबर कर दिया। हालांकि, पेनल्टी शूटआउट में अल्वेरो गोल नहीं कर सके और टीम मैच हार गई। बता दें कि खिताबी मुकाबले में इटली का सामना 11 जुलाई को इंग्लैंड या डेनमार्क से होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल आज देर रात इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच होगा।