आईपीएल के 13वें सीजन में नए रिकार्ड्स का बनना जारी है। यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में रोजाना पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं और नए बन रहे हैं। रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को दस विकेट से करारी शिकस्त दी। इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बने। ऐसे में आइए जानते हैं उन रिकार्ड्स के बारे में।
शेन वाटसन और फाफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 181 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को 18वें ओवर में ही जीत दिला गए। यह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई।
वाटसन और डुप्लेसिस की यह साझेदारी आईपीएल में पंजाब के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनी। चेन्नई के इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच हुई यह साझेदारी आईपीएल में चौथी बड़ी साझेदारी बनी। इस सीजन में दुबई में पहली बार किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की।
चेन्नई ने पंजाब के 178 रनों के जवाब में बिना विकेट गंवाए 17.4 ओवर में 181 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ ही यह आईपीएल के इतिहास में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल करने के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत हुई।