हैदराबाद टीम के आधार स्तंभ और पूर्व कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2020 में कोरोना के संक्रमण को लेकर भयभीत हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के दल में दो खिलाड़ी समेत 12 लोगों के संक्रमित होने के बाद इस कीवी कप्तान ने अपनी राय रखी है। केन की माने तो यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को ज्यादा सतर्क और अनुशासित रहना होगा। गुरुवार को यूएई के लिए रवाना होने से पहले न्यूजीलैंड रेडियो से बातचीत करते हुए विलियमसन ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।
विलियमसन ने कहा, ‘आप किसी भी उस व्यक्ति के करीब नहीं जाना चाहते जो कोविड से संक्रमित हो। मैंने सुना है कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और कुछ दिन तक अलग थलग रहने के बाद उम्मीद है कि वे ठीक होकर वापसी करेंगे। यही वजह है कि उन्हें प्रत्येक टीम को अलग अलग होटलों में ठहराया है। जाहिर है कि थोड़ी आशंका है विशेषकर तब जबकि समय करीब आता जा रहा है। अब केवल दो दिन का समय है जबकि आपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा।’