भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज यानी 18 जून से शुरू होगा। भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना है, लेकिन अभी साउथम्पटन में बारिश हो रही है।
ऐसे में माना जा रहा है कि मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा। बीसीसीआई ने कहा कि खेल की निर्धारित शुरुआत से एक घंटे पहले साउथेम्प्टन में बूंदाबांदी जारी है।
हालांकि मैच में खलल पड़ने की वजह से दिन के खेल में जो ओवर जाया होंगे उसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। ताकि बारिश की वजह से बाधा होने पर रिजर्व डे के दिन खेल की भरपाई की जा सके।
चैंपियनशिप के पहले खिताब को जीतने के लिए एक दूसरे को जोरदार टक्कर देंगे। क्रिकेट फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फैन्स के लिए बुरी खबर है। साउथम्पटन में बारिश हो रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश के कारण मैच नहीं भी हो सकता।
वेदर चैनल और एक्यूवेदर की मानें तो दोनों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल में बारिश की भविष्यवाणी की थी।
एक्यूवेदर के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन 61 फीसदी बारिश हो सकती है। वहीं वेदर चैनल ने 90 प्रतिशत बारिश की बात कही थी। मौसम एजेंसियों का अनुमान सही साबित हुआ। यहां पर पिछले कई घंटों से जोरदार बारिश हो रही है।
फाइनल के दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होगी और इस दिन 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है। एक्यूवेदर वेदर के मुताबिक टेस्ट मैच के पांचवे और अंतिम दिन 62 प्रतिशत बारिश होने की भविष्यवाणी की है। वहीं अगर बारिश से खेल प्रभावित होता है तो आईसीसी ने 23 जून का दिन रिजर्व्ड डे के तौर पर रखा है।
भारत बदल सकता है रणनीति
पहले ऐसी खबर आई थी कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइलन मैच में 2 स्पिनर्स और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा। लेकिन बारिश की भविष्यावाणी को देखते हुए टीम इंडिया अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है। नम विकेट पर भारत 2 स्पिनर्स के साथ शायद ही खेले, क्यों सूखे विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। मैच में बारिश को देखते हुए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।