सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई शुक्रवार को मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के समन के बाद रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं। सीबीआई ने जांच के 8वें दिन रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के अलावा शुक्रवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव भी गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। सीबीआई के अधिकारियों के साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी गेस्टाहाउस में मौजूद हैं।
रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची
रिया चक्रवर्ती सुबह करीब 10:30 बजे सीबीआई पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम से एसपी नुपूर प्रसाद रिया से पूछताछ करेंगी। इस बीच सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव भी गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। समझा जा रहा है कि सीबीआई की टीम रिया से पहले अकेले पूछताछ करेगी, जबकि उसके बाद इन बाकी अहम गवाहों के साथ रिया को बिठाकर सवाल-जवाब होगा।
रिया ने तैयार की है पूरी फाइल
जानकारी के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती एक फाइल के साथ सीबीआई पूछताछ के लिए पहुंची हैं। इस फाइल में रिया सारे वॉट्सऐप चैट्स, सुशांत की मेडिकल हिस्ट्री, ईमेल्स, बैंक डाक्यूमेंट्स लेकर पहुंची हैं।
सैमुअल मिरांडा पहुंचे गेस्ट हाउस
इसी बीच रिया के साथ काम करने सैमुअल मिरांडा डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। सैमुअल से पहले भी पूछताछ हो चुकी है। रिया को समन भेजा गया है उनसे आज पूछताछ हो सकती है। सीबीआई केस के मुख्य गवाह सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से कई राउंड पूछताछ कर चुकी है।