दिया मिर्ज़ा के घर आज शादी की शहनाई बज गई है। वे वैभव रेही के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी की तौयारियों की फोटोज सामने आने के बाद अब उनकी शादी की फोटोज औ वीडियोज भी सामने आ गई हैं। दीया ने खुद मीडिया के सामने आकर शादी संपन्न होने की जानकारी दी है।
दीया लग रही हैं बिल्कुल सही प्रभाव पर
दीया अपनी शादी की फोटो में पति के साथ पर असर लग रही हैं। दोनों ही साथ में एक दूसरे को कंप्लीमेंट कर रहे हैं। वैभव ने वाइट शेरवानी के साथ क्रीम पगड़ी कैरी की है।
जुते के साथ सामने आई थी अदिति राव की फोटो
इससे पहले अदिति राव हैदरी की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वे वैभव रेही के जूते के लिए नजर आ रहे थे। अदिति वैभव रेही के परिवार की ओर से आई हैं। फोटो देखने कर लग रहा है कि अदिति वैभव के जूते को गर्ल गैंग से बचाने की तैयारी में हैं।
इससे पहले दिए के मेहंदी लगे हाथों की फोटो सामने आई थी। इसके साथ ही वेडिंग वेन्यू की भी फोटोज और वीडियोज फ्रंट आए थे। बता दें, दीया की शादी एक सेंट्रल सेरेमनी है। वहाँ उनके कर्बी ही पहुंचने वाले हैं। दोनों ही पक्षों की ओर से लिमिटेड पूर्वानुमान शादी में आएंगे।