IPL2020 Match Update
आईपीएल 2020 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने की तरह गुजरा। शारजाह में खेले गए मुकाबले में उसे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली।
तीन बदलाव के साथ उतरी धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई पूरे मुकाबले में कहीं नहीं ठहरी। मुंबई ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी चेन्नई को चारों खाने चित कर दिया। इस पूरे मैच के दौरान कई अच्छे और शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने, ऐसे में आइए जानते हैं उन रिकार्ड्स के बारे में।
ट्रेंट बोल्ट ने चेन्नई के खिलाफ मात्र 18 रन देकर कुल चार विकेट हासिल किए। यह उनके आईपीएल और टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। इससे पहले उन्होंने 2015 में मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली। यह पहली बार हुआ जब चेन्नई की टीम को किसी भी टीम से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल में गेंदों के लिहाज से मुंबई इंडियंस ने दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने चेन्नई के लक्ष्य को 46 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
चेन्नई ने 1-6 ओवर के बीच पहली बार सर्वाधिक पांच विकेट गंवाए। मुंबई के खिलाफ मैच में 5.2 ओवर में ही चेन्नई ने 21 रन पर अपने पांच खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए थे।
सैम करन और इमरान ताहिर ने नौंवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। यह आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी बनी। इससे पहले 2018 में ब्रावो और इमरान ताहिर ने 41 रन जोड़े थे। धोनी और अश्विन ने भी कोलकाता में 2013 में 41 रन जोड़े थे।