दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र का आगाज अगले महीने होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चौथी बार खिताब जितने के इरादे से यूएई की जमीन पर लैंड कर चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है, जिसकी कमान भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन बार आईपीएल चैंपियन बनाया है। साल 2010, 2011 और 2018 में सीएसके ने यह खिताब अपने नाम किया। 2018 में सीएसके दो साल के बैन के बाद लौटी थी और चैंपियन बनी थी। आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सीएसके को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।