बेकार गई हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी
21 गेंद में नाबाद 60 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 195 रन बनाए थे। बीच के ओवरों में मुंबई ने विकेट गंवाए, लेकिन बाद में हार्दिक ने इस सत्र में पहली बार बेहद आक्रामक पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर दिया था, उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और सात छक्के जड़े।
सौरभ तिवारी ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 25 गेंद में 34 रन बनाए। आखिरी चार ओवर में गत चैंपियन टीम ने 74 रन बनाए। तिवारी और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। आखिरी ओवर में हार्दिक ने कार्तिक त्यागी को तीन छक्के और दो चौके लगाए।
प्लेऑफ के लिए रॉयल्स की उम्मीदें बरकरार
मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में आखिरी पायदान पर थे, लेकिन शानदार जीत के बाद 12 मुकाबलो में 10 अंकों के साथ यह टीम छठे क्रम पर आ गई, लेकिन RR की जीत के बाद डबल हेडर का पहला मैच जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई।
राजस्थान की धमाकेदार जीत
बेन स्टोक्स के तूफानी नाबाद शतक और सीजन में संजू सैमसन की तीसरी फिफ्टी के बूते राजस्थान रॉयल्स ने रविवार रात 196 रन का विशाल लक्ष्य एकतरफा अंदाज में हासिल कर लिया। इस रन चेज में कभी लगा ही नहीं कि अंकतालिक में नंबर एक की टीम मुंबई, आखिरी पायदान वाली राजस्थान से बेहतर है।
रॉयल्स की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में मैच जीतना जरूरी था। तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 152 रन की साझेदारी की। मुंबई अगर यह मैच अपने नाम करती तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम हो जाती।