बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब एक्टिंग के अलावा कुछ और काम करने जा रही है। जी हां, एक्ट्रेस अपने पिता और बड़ी बहन के कारशेकदम पर चलते हुए खुद का एक प्रोडक्शन हाउस खोल रही है, जिसका नाम है अनन्त धूप।
इसका मतलब है कि आलिया अब एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में भी बनाएगी। इस बात की जानकारी आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोडक्शन हाउस का लोगो शेयर करके दी।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो शेयर करते हुए लिखा कि
“मैं ऐलान करते हुए बेहद खुश हूं … प्रोडक्शन। एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस। आइए, आपको कहानियां सुनाते हैं, सुखद कहानियां, गर्मजोशी से भरी अजीब कहानियां, असली कहानियां, शाश्वत कहानियां। एक्ट्रेस को अपनी इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारा आशंका मिल रहा है।”