शहर में बदमाशों का खौफ शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी भाजपा नेता दयाराम यादव के पुत्र अमित यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल किया। बृहस्पतिवार की तरह ही दो बदमाश उनके घर सेक्टर एक स्थित आवास पर रात सवा नौ बजे पहुंचे और दरवाजे की घंटी बजाई। जैसे ही अमित यादव ने दरवाजा खोला बदमाशों ने एक पर्ची उन्हें पकड़ाते हुए फायरिंग कर दी। गोली उनके पैर में लगी। जब तक परिजन कुछ समझकर बाहर आ पाते बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
गंभीर हालत में अमित को नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक उपचार कर रहे थे। उनके पैर में गोली लगी है। सूचना मिलने पर नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह नागरिक अस्पताल पहुंचे। इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश ने दयाराम यादव से बातकर हालचाल जाना तथा पुलिस अधीक्षक को फोन कर जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ने के निर्देश दिए।