सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले में आए दिन कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसके चलते लोगों के बीच काफी कन्फ्यूजन पैदा हो चुका है। इस समय सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले की जांच देश की तीन बड़ी एजेंसियां ईडी, एनसीबी और सीबीआई कर रही है। जांच-पड़ताल के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आई है, जो किसी का भी दिल दुखा सकती है। जी न्यूज की ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जांच एजेंसियों को सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर से जुड़ा कोई भी सबूत नहीं मिल पाया है।
जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने जी न्यूज को जानकारी दी है कि उनके हाथ अभी तक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की हत्या का कोई भी सुराग नहीं मिला है। इतने दिनों में जितनी भी चीजें सामने निकलकर आई है, उससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने आत्महत्या ही की थी। जांच एजेंसियों को पता चला है कि पिछले 7-8 महीने से सुशांत सिंह राजपूत ज्यादा मात्रा में ड्रग्स लेने लगे थे। जानकारी के मुताबिक वो आराम से 20-25 बड्स (गांजा) लिया करते थे। सामने आई जानकारी के मुताबिक इतनी मात्रा में ड्रग्स सिर्फ ड्रग्स एडिक्ट ही ले पाया करते थे।