जैसे जैसे सीबीआई, एनसीबी और एडी की जांच सुशांत सिंह राजपूत मामले में आगे बढ़ रही है वैसे वैसे ही इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल आने के बाद बॉलीवुड के कई सितारों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। आज भी एनसीबी ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को पूछताछ के लिए बुलाया है। आज सुबह ही ये तीनों अदाकाराएं एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई थीं। एनसीबी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से चार चरणों में सवाल जवाब करने वाली है।
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि श्रद्धा कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। श्रद्धा कपूर ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे। न्यूज नेटवर्क 18 की एक रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा कपूर ने एनसीबी को बताया है कि उन्होंने कई बार सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स का सेवन करते हुए देखा है। कभी कभी सुशांत सिंह राजपूत फिल्म की शूटिंग के दौरान वेनिटी वैन में ड्रग्स का सेवन करते थे।