इससे पहले अगस्त के पहले सप्ताह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद में प्रस्तावित दौरे के दौरान कुछ समय निकाल कर फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह से भी मुलाकात की व इस प्रकरण से जुड़े तमाम पहलुओं पर बातचीत की। इस दौरान पिता केके सिंह के साथ सुशांत की पहन रानी सिंह भी मौजूद थीं।
बताया जाता है कि फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेहद करीबी संबंध है। ओपी सिंह मुख्यमंत्री कार्यालय से भी संबद्ध् रहे हैं। उस दौरान सुशांत सिंह राजपूत से मुख्यमंत्री की कई बार मुलाकात भी हुई थी। इस कारण से सुशांत सिंह के परिवार से मुख्यमंत्री भी बेहद करीब हैं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, सहायक नीरज, केशव और दीपेश सावंत से पूछताछ कर रही है।