सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया से बिना कुछ कहे अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के खुलासों ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा दिया है। कुछ समय पहले ही खबरें आई थीं कि सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म केदारनाथ की कोस्टार सारा अली खान को अपना दिल दे बैठे थे। इस दौरान इन दोनों के रिलेशनशिप की काफी अफवाहें भी लोगों के कानों तक पहुंची थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि ब्रेकअप होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत बुरी तरह से टूट गए थे।
इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के रिश्ते को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हो गया है। कुछ समय पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के फॉर्महाउस के मैनेजर रईस ने ये कहकर तहलका मचा दिया है कि दिवंगत अभिनेता सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे। इतना ही नहीं रईस ने तो यह भी दावा किया है कि सारा अली खान अक्सर सुशांत सिंह राजपूत के फॉर्महाउस पर रहने आती थीं।
न्यूज एजेंसी आईएनस को दिए एक इंटरव्यू में रईस ने बताया कि, ‘साल 2018 में सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फॉर्महाउस पर आना शुरु किया था। कई बार ये दोनों फॉर्महाउस पर 3 से 4 दिन तक के लिए रुक चुके हैं। साल 2018 में थाईलैंड की ट्रिप से वापस आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान एयरपोर्ट से सीधा फॉर्महाउस ही पहुंचे थे। उनके साथ एक और दोस्त भी यहां पर आई थी।’