सुशांत सिंह राजपूत बिना किसी से अपने दिल की बात कहे दुनिया को अलिवाद कह चुके हैं। उनका इस तरह से चले जाना अब बहुत से लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है। केस में ड्रग एंगल आने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ समय पहले ही रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने 25 ऐसे बॉलीवुड सितारों के नाम का खुलासा किया है जो कि ड्रग्स पार्टीज का हिस्सा बनते थे। इन सितारों में से सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह जैसे सितारों के नाम से तो पर्दा भी हट चुका है।
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि एनसीबी की निगाहें अब करण जौहर पर भी आ टिकी हैं। सूत्रों की माने तो एनसीबी करण जौहर के घर हुई ड्रग पार्टी की जांच कर सकती है जो कि 30 जुलाई 2019 को आयोजित की गई थी। इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, जोया अख्तर और रणबीर कपूर जैसे सितारे नजर आए थे। ताजा मिल रही जानकरी की माने तो एनसीबी के रडार पर फिलहाल 15 बॉलीवुड सितारे आ चुके हैं। मीडिया को एनसीबी अधिकारियों जानकारी देते हुए बताया है कि इन 15 सितारों पर ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं। ड्रग लेने वाले इन सितारों को आरोपियों की बी लिस्ट में रखा गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही एनसीबी इन सभी सितारों से पूछाताछ कर सकती है।
गौरतलब है कि साल भर पहले खुद करण जौहर ने इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद दावा किया जाने लगा था कि ये सभी सितारे पार्टी में ड्रग्स ले रहे थे। सभी सितारों के हावभाव काफी अलग नजर आ रहे थे। जिसकी वजह से इन सभी सितारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ गया था। बाद में विक्की कौशल ने दावा किया था कि वहां मौजूद कोई भी सितारा ड्रग नहीं ले रहा था। वहीं करण जौहर ने भी अभी आरोपों एक सिरे से खारिज कर दिया था।