संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है। सत्र के पहले दिन राज्यसभा के उपसभापति के लिए चुनाव होना है और विपक्षी पार्टियों की ओर से DMK सांसद तिरुची शिवा को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारने की योजना बनाई जा रही हैवहीं एनडीए की ओर से इस पद के लिए जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंग को चुना गया है और उन्होंने इसके लिए आज नामांकन दाखिल किया है। । नामांकन की अंतिम तारीख 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है।
सांसद शिवा चार बार चुन कर राज्यसभा में आए हैं। वहीं लोकसभा में तमिलनाडु के पुडुक्कोत्ताइ से 1996 में उनका निर्वाचन हुआ था। शिवा 10 सितंबर को दिल्ली आएंगे। इसके बाद उनकी उम्मीदवारी को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी की रणनीति समूह की बैठक में फैसला लिया गया है कि राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से साझा उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा। बैठक में संसद सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरने के लिए विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।