बॉलीवुड लाइफ ने कुछ दिनों पहले ही आपको इस बात की जानकारी दी थी कि अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा ने सालों की दुश्मनी भुलाकर एक साथ फिल्म करने का फैसला किया है। अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा में काफी सालों से अनबन चली आ रही थी, जो बीते कुछ सालों में खत्म होती नजर आई थी। इसके बाद अब इन दोनों ने हाथ मिलाकर उस दुश्मनी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यशराज बैनर जल्द ही 50 साल पूरे होने की खुशी में कुछ प्रोजेक्ट्स का ऐलान करेगा, जिसमें अजय देवगन की फिल्म भी शामिल है। अजय देवगन की यह अपकमिंग फिल्म शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे, जिनकी यह पहली फिल्म होगी। अजय देवगन को शिव रवैल की कहानी पसंद आई है और उन्होंने इसे हरी झंडी दे दी है।