विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि क्वाड या चार देशों के गठबंधन के अंतर्गत भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का आना बदलते समय के अनुरूप उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि यह बहुध्रुवीय विश्व के उभरते परिदृश्य का प्रतिबिंब है।
शुक्रवार को पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (पीएएफआइ) द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन सम्मेलन में क्वाड से संबंधित सवालों के जवाब में जयशंकर ने कहा कि चीन का उभार एक बड़ा भूराजनीतिक घटनाक्रम है।
जयशंकर ने कहा कि क्वाड समय के अनुरूप उठाया गया कदम है और हमारे सामने एक अधिक बंटी हुई दुनिया और अधिक बिखरा हुआ विश्व होगा। क्वाड देशों का यह विशेष संगठन मिलकर काम करेगा।
शीतयुद्ध की अवधि और पश्चिमी प्रभुत्व के दौर समेत बीते कुछ दशकों में वैश्विक शक्ति समीकरण में बदलते आयामों के बारे में जयशंकर ने कहा कि विश्व एक अधिक बहुध्रुवीय दुनिया की ओर बढ़ रहा है।