भारत के पहली बार चेस ओलिंपियाड (FIDE Online Chess Olympiad) जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड जीतने के लिए हमारे शतरंज खिलाड़ियों को बधाई। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है। उनकी सफलता निश्चित तौर पर अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी।’ प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने लगे हाथ रूस को भी बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं रूस की टीम को भी बधाई देना चाहूंगा।’