इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा दिया है। बारिश और खराब रौशनी से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच मंगलवार को ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ, जिसके बाद इंग्लैंड ने सीरीज को अपने नाम कर लिया। यह 2010 के बाद घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की पहली जीत है। वहीं जनवरी 2014 के बाद तीसरा मौका है जब इंग्लैंड की टीम दो से अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं हारी है। इसके अलावा कोरोना काल में इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत है, इससे पहले मेजबान ने वेस्टइंडीज को भी शिकस्त दी थी।
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश और गीले ऑउटफील्ड की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। इसके बाद फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान टीम ने चौथे दिन के स्कोर 100/2 से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से जल्दी ही कप्तान अजहर अली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शिकार बने और 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद असद शफीक और बाबर आजम ने टीम को संभाला और दोनों ने मिलकर 63 रनों की साझेदारी की। लेकिन खराब मौसम की वजह से पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया और मैच को ड्रॉ के साथ खत्म किया।
पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में बाबर आजम ने सर्वाधिक 63 रन बनाए और नाबाद रहे, वहीं इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन ने सबसे अधिक दो विकेट अपने नाम किए। एंडरसन ने मैच में अजहर अली के विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट भी पूरे किए। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले को उनकी 267 रन की मैराथन पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच अवार्ड दिया गया।