टीवी कलाकार पार्थ समथान बीते कई दिनों से गलत वजह से सुर्खियों में छाए हुए थे। पार्थ समथान ने जबसे ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को छोड़ने का फैसला लिया था, तभी से इस तरह की खबरें आ रही थी कि वो सेट पर काफी अजीब बर्ताव करने लगे है और मेकर्स ने अपनी फीस बढ़ाने की जिद कर रहे है। इस बीच ही सुनने में आया कि अब मेकर्स ने ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को बंद करने का ही फैसला ले लिया है। ताजा जानकारी की मानें तो पार्थ समथान ने इस सीरियल को छोड़ने का मन इसलिए बनाया था क्योंकि उनके हाथ में बॉलीवुड की एक जबरदस्त फिल्म लगी है।
स्पॉटबॉयई के मुताबिक पार्थ समथान जल्द ही संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आएंगे। पार्थ समथान से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को जानकारी दी है कि उन्हें आलिया भट्ट की इस फिल्म में एक अहम रोल निभाने का मौका मिलने वाला है। सूत्र के मुताबिक, ‘पार्थ ने आलिया भट्ट के अपोजिट अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन किया है। वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाले है। पार्थ इतने बड़े बैनर के साथ अपना डेब्यू करने के लिए काफी एक्साइटेड है।’