साउथ फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और डैशिंग फिल्म स्टार माने जाते हैं। साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की इसी साल जनवरी महीने में रिलीज हुई फिल्म अल वैंकुठपुरमलो ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर लिया था। ये फिल्म बाहुबली सीरीज के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना जबरदस्त क्रेज है कि अब अल्लू अर्जुन की फिल्म अल वैंकुठपुरमलो ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, अल्लू अर्जुन की ये फिल्म टीवी टीआरपी लिस्ट में भी अव्वल आई है।
फिल्म थियेटर और ओटीटी रिलीज के बाद इस फिल्म ने टीवी की दुनिया में भी तहलका मचाया है। स्वंत्रता दिवस के मौके पर तेलुगु रीजन में रिलीज हुई इस फिल्म को 29.4 रेटिंग हासिल करते हुए जबरदस्त टीआरपी मिली है। ये अभी तक किसी तेलुगु फिल्म के लिए सबसे हाईएस्ट है। इस धांसू टीआरपी ने साबित कर दिया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में कितनी दीवानगी है।