एजुकेशन टेक्नॉलजी फर्म ‘अनअकैडमी’ 2022 तक के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। आईपीएल चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने बयान में कहा, ‘हम अनअकैडमी को 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं। आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनअकैडमी दर्शकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं।’
आईपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा जिसके लिए सभी टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। मगर यूएई से आ रहीं खबरें लगातार निराश कर रहीं हैं। पिछले 24 घंटे में दो खिलाड़ी समेत 13 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए थे। इसमें दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।